बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज

स्पोर्टस,जनमुख न्यूज। बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सरेंडर मूड में नजर आई और उन्होंने घर पर सबसे शर्मनाक प्रदर्शन किया। तू चल मैं आया कि तर्ज पर टीम के बल्लेबाज आउट होते रहे और आखिरकार ४६ रन पूरी टीम सिमट गई।पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद फैंस को टीम इंडिाय से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन पहले सेशन में जो कुछ हुआ उसके बाद से ही ये खतरा मंडरा रहा था कि कहीं टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट में घर पर सबसे छोटा स्कोर न बना डाले। फैंस का ये डर सही साबित हुआ।१६ अक्टूबर के दिन का खेल बारिश के कारण बाधित हुआ और टॉस भी नहीं हो पाया। लेकिन अगले दिन यानी १७ अक्टूबर को भारत का घर पर सबसे छोटा स्कोर ७५ रन था। भारत ने ये स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। गुरुवार को टीम इंडिया ने ४६ रन पर ऑलआउट हो कर ये शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया। टीम इंडिया का टेस्ट में सबसे छोटा स्कोर ३६ रन है जो कि उन्होंने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

