चेन्नई के इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन

स्पोर्टस, जनमुख न्यूज। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही भारतीय टीम का घरेलू सत्र शुरू होने जा रहा है। भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला १९ सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच २७ सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए पहले ही चेन्नई पहुंच चुकी थी। दूसरी ओर मेहमान टीम बांग्लादेश भी रविवार को चेन्नई पहुंच गई।

