गठबंधन की सरकार बनने के बाद जम्मू कश्मीर में बढ़ी आतंकी घटनाएं

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। जम्मू-कश्मीर में नेशनल और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से घाटी में आतंकवाद की वापसी हो गयी है। रोजाना जम्मू-कश्मीर से आतंकी घटनाओं की खबरें सामने आने से पूरा देश चिंतित है। हम आपको बता दें कि आज भी आतंकियों ने दो लोगों की हत्या कर दी। किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) को अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी। हत्या की इस घटना के बाद पुलिस और सेना ने घने जंगल वाले इलाके में व्यापक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया है। पुलिस की प्रवक्ता ने बताया प्राप्त सूचना के अनुसार, ओहली कुंतवाड़ा निवासी वीडीजी के दो सदस्य नजीर अहमद और कुलदीप कुमार अपने मवेशियों को चराते समय ऊपरी इलाकों में लापता हो गए।’’ उन्होंने बताया बाद में उनके शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित होने लगीं और परिवार के सदस्यों ने उनकी पहचान की पुष्टि की।’’ उन्होंने बताया ‘इस संबंध में पुलिस और सेना संयुक्त तलाशी अभियान चला रही है।अधिकारियों ने बताया कि ओहली-कुंतवाड़ा निवासी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार बृहस्पतिवार सुबह अधवारी क्षेत्र के मुंजला धार जंगल में अपने मवेशियों को चराने गए थे, लेकिन वे वापस नहीं लौटे। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा उनका अपहरण कर उनकी हत्या किए जाने की खबरों के बीच पुलिस दल उन्हें खोजने निकले।कुलदीप कुमार के भाई पृथ्वी ने कहा हमें सूचना मिली है कि मेरे भाई और अहमद को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया है और उनकी हत्या कर दी है। वे वीडीजी थे और हमेशा की तरह मवेशी चराने गए थे।

