गेंदबाजों की बदौलत तीसरे टी20 में भारत की शानदार जीत, द. अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त

धर्मशाला, स्पोर्ट्स न्यूज़। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। इस साझेदारी को कॉर्बिन बॉश ने तोड़ा। इसके बाद तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव की जगह तिलक वर्मा को उतारा गया। तिलक और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े, लेकिन मार्को यानसेन ने गिल को बोल्ड कर दिया। गिल ने 28 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाए।
कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने संभलकर खेलते हुए भारत को जीत दिला दी। तिलक वर्मा 34 गेंदों पर तीन चौकों के साथ नाबाद 25 रन बनाकर लौटे, जबकि शिवम दुबे ने चार गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 10 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और कॉर्बिन बॉश को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी को संभलने का मौका नहीं दिया। कप्तान एडेन मार्करम ने 46 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया, जबकि डोनोवान फेरेरा ने 20 रन बनाए। एनरिच नॉर्त्जे 12 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।
भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली। इस मुकाबले में भारत के सभी गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे।
मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय बताया था कि अक्षर पटेल बीमारी के कारण और जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह कुलदीप यादव और हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम में तीन बदलाव किए थे।

