युवती पर तेजाब फेंकने वाला फरार प्रेमी ने गिरफ्तार

मऊ, जनमुख न्यूज। बीते अप्रैल को घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक युवती पर तेजाब से हमला करने वाले मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने शनिवार की भोर में असना नहर के पास से गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी ने युवती से पांच साल से प्रेम प्रसंग होने के बाद भी युवती द्वारा शादी तय किए जाने से नाराज होकर तेजाब फेंकने की बात कही।
पुलिस ने ७२ घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी शनिवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी महेश सिंह अत्री ने दी।
एएसपी ने बताया कि बीते एक अप्रैल को दोपहर में घोसी कोतवाली के कटिहारी में दिन दहाड़े इस घटना को लेकर एसपी इलामारन जी. के निर्देश पर घोसी पुलिस, एसओजी/ स्वाट/ सर्विलांस टीम की तीन टीम सीओ घोसी दिनेशदत मिश्रा के नेतृत्व में जांच में जुटी थी।
इस बीच, शनिवार की भोर में पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी फरार होने के लिए घोसी कोतवाली क्षेत्र के असना नहर के पास है। पुलिस की तीनों टीमों की घेराबंदी के बाद पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के कनकडीह निवासी राम जनम सिंह पटेल को गिरफ्तार किया गया।

