मैरिज लॉन में भीषण आग, वेल्डिंग के दौरान भड़कीं लपटें, अफरा-तफरी का माहौल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बाबतपुर स्थित किला मैरिज लॉन में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। दोपहर करीब 4 बजे लॉन परिसर में वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी चिंगारी से पर्दों में आग लग गई। देखते ही देखते लपटें तेजी से फैल गईं और लॉन में अफरा-तफरी मच गई।
रेस्टोरेंट में मौजूद स्टाफ और मेहमान तुरंत बाहर निकल गए। कर्मचारियों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें बेकाबू हो गईं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस वक्त हादसा हुआ, उसी दौरान लॉन के एक हिस्से में किसी भोजपुरी फिल्म का गाना भी शूट हो रहा था। यह मैरिज लॉन भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया का है और हाल ही में इसका उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया था।
पहली फायर ब्रिगेड का पानी 20 मिनट में ही खत्म हो गया, जिसके बाद दूसरी और तीसरी गाड़ी को बुलाना पड़ा। रेस्टोरेंट के अंदर रखा फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

