ऑपरेशन सिंदूर में ‘मेक इन इंडिया’ हथियारों की बड़ी भूमिका: पीएम मोदी ने तमिलनाडु से दिए विकास और आत्मनिर्भर भारत के संकेत

चेन्नई,जनमुख न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और संबोधन में ‘मेक इन इंडिया’ हथियारों की शक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि ये हथियार “ऑपरेशन सिंदूर” में दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने और उन्हें दहशत में डालने में बेहद प्रभावी साबित हुए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती से बढ़ रहा है और रक्षा क्षेत्र में “मेक इन इंडिया” अभियान इसकी मिसाल है। उन्होंने कारगिल विजय दिवस का भी उल्लेख किया और वीर शहीदों को नमन किया।
तूतीकोरिन में प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डों, राजमार्गों, रेलवे और बंदरगाहों से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। 450 करोड़ रुपये की लागत से बने थूथुकुडी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की वार्षिक क्षमता अब 20 लाख यात्रियों की हो गई है, जो पहले महज तीन लाख थी। इसके अलावा करीब 2,500 करोड़ रुपये की लागत से बनी दो सड़क परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित की गईं, जो चेन्नई और डेल्टा जिलों के बीच संपर्क को बेहतर बनाएंगी।
रेलवे को “औद्योगिक विकास की जीवन रेखा” बताते हुए उन्होंने कहा कि ऊर्जा और आधारभूत ढांचा किसी भी राज्य के विकास की रीढ़ हैं। पिछले 11 वर्षों में तमिलनाडु के विकास के प्रति यही हमारी प्रतिबद्धता दर्शाती है।
ब्रिटेन के साथ हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि इसके जरिए ब्रिटेन में बिकने वाले 99% भारतीय उत्पाद अब कर-मुक्त होंगे। इससे भारतीय MSME, स्टार्टअप्स और युवाओं को बड़ा फायदा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस समझौते से भारतीय वस्तुओं की ब्रिटेन में मांग बढ़ेगी, जिससे उत्पादन और रोजगार दोनों को बल मिलेगा। पीएम मोदी ने इस एफटीए को विकसित भारत और विकसित तमिलनाडु के मिशन को गति देने वाला करार दिया।
पीएम मोदी ने वीओ चिदंबरम पिल्लई जैसे स्वतंत्रता सेनानियों और इस क्षेत्र की ऐतिहासिक आर्थिक विरासत का भी स्मरण किया। उन्होंने बताया कि कैसे पिछले साल उन्होंने बिल गेट्स को थूथुकुडी के प्रसिद्ध मोती उपहार में दिए, जो भारत की आर्थिक शक्ति के प्रतीक रहे हैं।
उन्होंने विश्वास जताया कि भारत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और इसी आत्मविश्वास के साथ विकसित भारत और विकसित तमिलनाडु का निर्माण किया जाएगा।

