गंगा नदी में डूबे तीन किशोरों के शव मिले, गांव में मचा कोहराम

बलिया, जनमुख न्यूज़। जिले में तीन किशोरों की डूबने से माैत हो गई। कोचिंग के लिए घर से निकले तीन किशोरों की गंगा नदी में डूबने की आशंका शुक्रवार सुबह सच साबित हो गई। नदी में तीनों के शव उतराए मिले, जिससे गांव में मातम छा गया। जैसे ही परिजनों को सूचना मिली, वे बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार मनोज राय, नायब तहसीलदार रजनीश सिंह और थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बताया गया कि गुरुवार की शाम जगदीशपुर गांव के सामने गंगा घाट पर तीन साइकिलें, किताबें और कपड़े देखे गए थे। इससे ग्रामीणों ने नदी में डूबने की आशंका जताई थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग घाट पर इकट्ठा हो गए।
शिनाख्त संदीप कुमार (15 वर्ष) पुत्र योगेंद्र, विनय गोंड (17 वर्ष) पुत्र राजन निवासी सावन छपरा और वसीम (18 वर्ष) पुत्र रसीद मियां निवासी वचन छपरा के रूप में हुई। परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों की चीजें देखकर रोने-बिलखने लगे।
स्थानीय नाविकों की मदद से रात में तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने नदी में शवों को उतराया देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।
घटना से तीनों परिवारों में कोहराम मच गया। शवों को देख परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हो रहे थे, लेकिन तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने समझा-बुझाकर उन्हें इसके लिए तैयार किया।

