टांडा फॉल में डूबे युवक का शव दो दिन बाद मिला, परिजनों में मचा कोहराम

भदोही, जनमुख न्यूज़। जनपद के जल्लापुर थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवक जीशान अंसारी का शव टांडा फॉल से दो दिन बाद बरामद कर लिया गया। मंगलवार को दोस्तों के साथ घूमने और स्नान करने आए जीशान का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू कराया था, लेकिन पहले दिन सफलता नहीं मिली।
लगातार दो दिनों तक चले अभियान के बाद गुरुवार को गोताखोरों ने युवक का शव पानी से बाहर निकाला। शव मिलते ही मौके पर मौजूद परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के भाई इमरान अंसारी ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज विजय कुमार राय मौके पर पहुंचे थे। थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

