काशी में गूंजा योग का संगम: अस्सी घाट से नभ तक, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उमड़ा जनसैलाब

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को वाराणसी के अस्सी घाट पर भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने काशीवासियों के साथ मिलकर योग किया। बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी ने आयोजन को खास बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के साथ हुई।

अनुप्रिया पटेल ने योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा कि आज की जीवनशैली में मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियां बढ़ी हैं—तनाव, ध्यान की कमी और भ्रम जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। इनका समाधान योग में है, बशर्ते इसे नियमित रूप से किया जाए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 11वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, और 10 विशेष प्रकार के कार्यक्रम देशभर में आयोजित हो रहे हैं। काशी में आयोजित “योग संगम” जैसे आयोजन एक लाख स्थानों पर हो रहे हैं।
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि महर्षि पतंजलि द्वारा रचित योगसूत्र आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर वैश्विक आंदोलन बन गया है। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने इसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता दी और आज 192 देश योग को अपना चुके हैं। यह भारतीय संस्कृति की वैश्विक स्वीकृति है।
बीएचयू में भी हुआ विशेष आयोजन
बीएचयू में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन हुआ, जहां एन.सी.सी. ग्रुप मुख्यालय ‘अ’ वाराणसी के अंतर्गत 2 यूपी EME द्वारा योग अभ्यास कराया गया। ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह, पद्मश्री डॉ. मनोरंजन साहू, भारत केशरी विजेता कैप्टन राजेन्द्र सिंह और नन्हे सिंह जैसे प्रतिष्ठित अतिथियों ने हिस्सा लिया। 600 से अधिक कैडेट्स, 10 आर्मी ऑफिसर्स, और 20 जेसीओ एवं जवान भी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मिस पूजा गांधी, श्री मोहनीश और बीएचयू की पीएचडी स्कॉलर मोनिका ने किया।


सुबह नमो घाट पर अंतर्राष्ट्रीय योग के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंदौली के लोकप्रिय माननीय सांसद वीरेंद्र सिंह जी विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान इंजीनियर अशोक यादव बाल अधिकार संरक्षण का आयोग के सदस्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय मिश्रा ,विनोद यादव गप्पू, दिनेश यादव पप्पू ,पारस यादव पप्पू महामंत्री उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से अवधेश कुमार सिंह महिला महा नगर अध्यक्ष सुनीता सोनी एवं सुनीता भार्गव राज्यपाल अवार्डेड द्वारा राष्ट्रीय गीत गाकर आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद यादव गप्पू जी ने किया संचालन पारस यादव पप्पू ने किया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मा.सासंद जी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बरसात की परवाह किए बगैर सैकड़ो लोगों ने योगा प्रोटोकॉल के तहत योगाचार्य अभय स्वाभिमानी , योगाचार्य रक्षा कौर के साथ योग किया। योग करने वालो में प्रमुख रूप से नंदनी विधि सरोज तपस्या अर्चना पूजा निशा सुनीता पल्लवी गुड़िया सीमा तपस्या माला और पुरुषों में अशोक यादव विजय यादव लाल बच्चन संतलाल अमन गुप्ता कमलेश शर्मा पप्पू मौर्य प्रमोद मौर्य कन्हैया सेठ शांतनु आदि लोग शामिल थे।
वन विभाग ने डियर पार्क में किया योग दिवस का आयोजन

सारनाथ डियर पार्क एवं चिड़ियाघर में स्थित लान में वन एवं वन्य जीव विभाग, वाराणसी वन प्रभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा0 रवि कुमार सिंह, वन संरक्षक/क्षेत्रीय निदेशक, वाराणसी वृत्त व अन्य वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस वर्ष की थीम अपनी पृथ्वी अपना स्वास्थ्य के लिए योग के विषय में मुख्य अतिथि द्वारा चर्चा की गयी। कार्यक्रम में गंगा टास्क फोर्स के जवान व कमाडिंग ऑफिसर अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। वन विभाग के समस्त क्षेत्रीय वनाधिकारी, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी, वन दरोगा व वन रक्षक ने मिलकर योग अभ्यास किया। जिला गंगा समिति वाराणसी के जिला परियोजना अधिकारी, श्रीमती ऐश्वर्या मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का संचालन व अन्त में पौध वितरण कराया गया। कार्यक्रम में योग गुरू राजेश कुमार सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ योग सम्बन्धी जानकारी दी गयी।
भारत विकास परिषद वरुणा शाखा के सदस्यों ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद वरुणा शाखा द्वारा वरुणा ब्रिज स्थित शास्त्री घाट पर क्रीड़ा भारती काशी प्रान्त के साथ योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, सचिव श्रीमती नीतू सिंह,राष्ट्रीय मंत्री डॉ शिप्रा धर श्रीवास्तव, प्रान्त के पूर्व सचिव नामित पारीख,पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रमेश लालवानी, पूर्व शाखा अध्यक्ष डॉ एम के श्रीवास्तव, डॉ पंकज सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामसुधार सिंह, अनुपम श्रीवास्तव, श्रीमती लवली श्रीवास्तव एवं क्रीड़ा भारती के प्रान्त अध्यक्ष श्री पंकज श्रीवास्तव, दिनेश जाइसवाल, रेडक्रॉस सोसाइटी चंदौली के चेयरमैन अजय सिंह, योगाचार्य डॉ राघवेन्द्र प्रताप सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संयोजन दिनेश जायसवाल एवं धन्यवाद प्रकाश प्रकाश कुमार गणेश ने किया।
योग से ही संभव है निरोग जीवन शांत मन और संतुलित आत्मा, मारवाड़ी समाज ने मनाया योग दिवस
वाराणसी मारवाड़ी समाज यह सभी महिलाएं पुरुष संगठन के द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक सामूहिक योग सत्र में भाग लिया। जिसका संचालन चेतन योग सेवा संस्थान के योग गुरु आशीष टंडन के शिष्य श्रेयांश बाजपेई अनुपम अवस्थी अन्नू साहनी शिष्या पूजा जालान,रीतू खेमका के नेतृत्व में योगा करके कार्यक्रम शुरू किया गया। सर्वप्रथम ओम तीन बार प्रार्थना , सूक्ष्म व्यायाम ,ताड़ासन ,अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, सूर्य नमस्कार, नौकासन, मरकटासन , भुजंगासन, प्राणायाम ,योग कराकर उनके गुण बताएं । जिसमें मारवाड़ी समाज वाराणसी मारवाड़ी महिला संगठन मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा, वरुणा शाखा अन्नपूर्णा शाखा उदय शाखा की महिलाएं सदस्य सदस्यों के साथ मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी काशी , काशी शिवा, के सदस्यों के साथ अनेकों लोगों ने योगा में भाग लिया। योग में आए सदस्यों का संस्था के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया ने स्मृति चिन्ह लेकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन पवन अग्रवाल ने किया धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक महेश चौधरी ने किया। संयोजन में प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान संजय अग्रवाल अग्गू यदु देव अग्रवाल राजेश अग्रवाल हेमदेव अग्रवाल, निशा अग्रवाल, कविता भालोटिया ,श्रद्धा अग्रवाल ,स्मिता लोहिया, अनीता सिंघानिया , ज्योति अग्रवाल, कृष्णा चौधरी, उषा तुलस्यान, प्रीति बाजोरिया पूजा खेमका, निधि जसरा पुरिया ,कृतिका अग्रवाल,विजय खेमका, यदु देव अग्रवाल, श्याम लोहिया, स्मिता लोहिया अमित तोदी ,कृष्ण गोपाल तुलस्यान दीपक गोयल, गणेश लोहिया, पप्पू नमक वाला, ईशाक शाह, श्वेता अग्रवाल, पूजा खेमका, राजू बाजोरिया सहित काफी संख्या में योग में शामिल ।

निरोगायतन योगपीठ फाउंडेशन एवं इंटरनेशनल चंद्रमौली चैरिटेबल ट्रस्ट 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

निरोगायतन योगपीठ फाउंडेशन एवं इंटरनेशनल चंद्रमौली चैरिटेबल ट्रस्ट 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन एवं भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के संयुक्त तत्वावधान में एक बृहद योगाभ्यास का सत्र रखा गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि काशी के वरिष्ठ विद्वान प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल जी (पूर्व कुलपति महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा) एवं श्री जे. एस. द्विवेदी जी (सेंटर इंचार्ज वाराणसी, भारतीय खेल प्राधिकरण SAI) द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ दिव्या प्रभा दीदी जी (एच. लूसी गेस्ट), श्री अनिल केसरी जी, श्री विपुल पन्ड्या जी ने अपने आशीर्वचन के माध्यम से उपस्थित सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम संचालन श्री आशीष पाण्डेय जी (सचिव जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन वाराणसी) ने किया। कार्यक्रम के संयोजन में डॉ देवात्मा दुबे, मुनेश सिंह, अतुलित झा, प्रिया जयसवाल, रवि झा, शुभम, मुकुंद, वैभव, उज्ज्वल, अमित जी, एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के सभी सदस्यों की भूमिका रही।।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भेलूपुर स्थित गुरुधाम मंदिर परिसर में भव्य योग शिविर का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक भेलूपुर स्थित गुरुधाम मंदिर परिसर में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य योग के महत्व को जनसामान्य तक पहुँचाना एवं जीवन में संतुलन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस योग शिविर का सफल संयोजन क्षेत्रीय पुरातत्त्व इकाई, उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्त्व विभाग व सेवाज्ञ संस्थानम् काशी महानगर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पुरातत्त्व अधिकारी डॉ. रामनरेश पाल एवं DS Research Center के निदेशक श्री विनय त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने योग को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का एक सशक्त प्रतीक बताते हुए इसे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं तथा पुरातत्त्व एवं संस्कृति प्रेमियों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षकों ने उपस्थित जनों को विभिन्न आसनों, प्राणायाम व ध्यान की तकनीकों का अभ्यास कराया और उनके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन सामूहिक ध्यान एवं “ॐ” के उच्चारण के साथ हुआ, जिससे वातावरण में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्यप्रद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।
काशी में जल, थल और नभ—तीनों क्षेत्रों में योगाभ्यास हुआ। अस्सी घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, नमो घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, सिगरा स्टेडियम, आईआईटी बीएचयू, डीएलडब्ल्यू समेत कई स्थानों पर योग दिवस मनाया गया। यहां तक कि उड़ान भरती फ्लाइटों में भी यात्रियों ने अपनी सीटों पर योग किया।
स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों में भी योग दिवस को रचनात्मक ढंग से मनाया गया—भाषण, रंगोली, और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि महानगर के सभी मंडलों में योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। अस्सी घाट, नमो घाट, पांडे घाट, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, रामनगर, धूप चंडी, सावित्री लान, कचहरी, कंपनी बाग, नीचीबाग, महामना पार्क समेत शहर के सैकड़ों स्थलों पर योग कार्यक्रम हुए।

