संविधान का खुला मखौल उड़ाया जा रहा है-माता प्रसाद

वाराणसी, जनमुख न्यूज । विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मा० माता प्रसाद पाण्डेय ने लंका में हुई एक पत्रकार वार्ता में कहा आज उत्तर प्रदेश में संविधान का खुला मखौल उड़ाया जा रहा है । छात्र नौजवान किसान महिलाएं जवान सभी इस सरकार के निशाने पर हैं । उत्तर प्रदेश और दिल्ली की लड़ाई में विकास बाधित हो रहा है । मुख्यमंत्री जी सदन में एक जाती और धर्म विशेष के अपराधियों की जाती धर्म बताते हैं लेकिन जब बात भाजपा समर्थित अपराधियों की हो तो वहां वह चुप्पी की चादर ओढ़ लेते है। वाराणसी में आईटी की छात्रा के साथ घटना करने वाले भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारियों को पहले तो गिरफ्तार करने में ही ८९ दिन लगा दिया पुलिस ने बाद में लचर पैरवी से आज दरिंदे जमानत पाकर खुले में घूम रहे हैं बलिया जनपद के फेफना स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के आंदोलन पर केंद्र सरकार को विचार करते हुए निवारण करना चाहिए । नगर निगम शहर को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं से पा रहा है। शहर कूड़े और जाम से जूझ रहा है।भाजपा के पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी के घर जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय जी ने कहा जब मैं विधान सभा अध्यक्ष बना तब श्यामदेव राय चौधरी जी प्रमोटेड स्पीकर थे और उन्होंने ही मुझे भी शपथ दिलवाई थी जब मुझे जानकारी मिली की उनका स्वास्थ्य ठीक नही है तो सामान्य शिष्टाचार में मैं उनके घर गया था । यह कोई राजनैतिक विषय नही है। आज सुप्रीम कोर्ट ने भी बुलडोजर नीति की आलोचना किया है और सरकारों द्वारा ग्रसित मानसिकता से कार्य करने की प्रणाली पर रोक लगेगी ऐसा विश्वास है । सरकार अपने प्रशासनिक अमले का इस्तेमाल चुनाव प्रभावित करने के लिए कर सकते हैं ऐसी शंका जाहिर किया। पीडीए के जननायक मा राष्ट्रीय अध्यक्ष २७ के चुनाव में भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ योध्या बनकर उभड़ेंगे।मुख्यमंत्री जब सपथ लेते है तो सबके साथ सामान्य व्यवहार करने का भी सपथ लेते है। इस तरह से पक्षपात पूर्ण कार्यवाई ठीक नही है। ये बहुत अच्छी बात नही है ये बहुत निंदनीय है। दूसरी बात जो ये घटनाएं हो रही है, आप घटनाओं के बाद कार्यवाई करते है, घर गिरा देते है। लेकिन ये घटनाएं होती ही क्यों है। आपके पास इतनी फ़ोर्स है, तो इन घटनाओं को रोकने के लिए आपने क्या प्रयास किया। हमने एसेम्बली में भी कहा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नही दिया। आपके पास प्रिवेंटिव मेजर क्या है, घटनाओं के बाद आपके पास मुकदमा चला देंगे घर गिरा देंगे जेल भेज देंगे। लेकिन ये घटनाएं हो ही न इसके लिए आपके पास क्या योजना है। जब कोई योजना नही होगी तो आप घटनाओं को रोक ही नही पाएंगे। केवल प्रिवेंटिव मेजर से आप घटनाओं को रोक पाएंगे, और घटना हो जाने के बाद कठोर से कठोर कार्यवाही करें क्या घटनाएं रुक रही है, घटनाएं तो रोज हो रही है। नगवां की पूर्व पार्षद और पूर्व मंत्री डा० केपी यादव के घर शोक संवेदना व्यक्त करने भी नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय पहुंचे ।

