कुरियर कम्पनी के मैनेजर को गोली मारने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। चितईपुर थाना क्षेत्र के रैपुरिया घाट के पास पुलिस और एक बदमाश में हुई मुठभेड़ में बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश ने ही परसो रात में कुरियर कम्पनी के मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारी थी।
मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को विनीत तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पकड़ा गया बदमाश कछवां का रहने वाला है।
पुलिस आयुक्त टी सरवन ने बताया कि 1 जुलाई 2025 को थाना चितईपुर थाना क्षेत्र में प्रज्ञापुरम कॉलोनी वह एक सनसनीखेज घटना हुई थी जिसमें एक प्राइवेट कोरियर कंपनी के मालिक के ऊपर लूट करने के उद्देश्य से उनके ऊपर फायर किया गया था।
उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश के बारे में एक गोपनीय सूचना मिली थी जिसके क्रम में थाना चितईपुर जनपद एसओजी टीम को भेजा गया था और उनको घेराबंदी करके पकड़ने की कोशिश किया गया उसे दौरान बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायर किया पुलिस ने आत्मरक्षा हेतु जवाबी फायरिंग किया जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी उनका मेडिकल फर्स्ट हेतु अस्पताल भेजा गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित में गई है।
बदमाश का नाम विनीत तिवारी है और वह कछवा थाना अंतर्गत मिर्जापुर जिले का रहने वाला है इस बदमाश का इतिहास खंगाला जा रहा है। और यह भी ज्ञात हुआ है कि 1 साल पहले विनीत तिवारी इसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था और उसको कहां पैसा रखा हुआ है और कितने बजे दुकान को बंद करते हैं यह सारी जानकारी थी और लूट करने के उद्देश्य से वह वहां पर साइकिल से आया था। वहां पर घटना करके मौके से भाग गया उसे घटनास्थल से दुकान के मालिक का मोबाइल लेकर भागा लेकिन इसका उद्देश्य वहां पर रखे पैसे को लूटना था लेकिन जब यह इसमें सफल हो गया तो जो भी चीज इसके हाथ में आई जैसे मोबाइल इसको मिला और वह वहां से लेकर फरार हो गया।

