बीएचयू पीजी एडमिशन: रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब 15 जून तक कर सकते हैं आवेदन

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने परास्नातक (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 10 जून से 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा कर सकते हैं। वहीं, आवेदन फॉर्म में संशोधन की सुविधा 16 जून से 18 जून तक दी गई है, जिसके दौरान आवेदक अपने फॉर्म में हुई त्रुटियों को ठीक कर सकेंगे।
सेंट्रल एडमिशन कमेटी के अध्यक्ष प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि 10 जून की शाम तक करीब 40 हजार छात्रों ने पंजीकरण कर लिया है। विश्वविद्यालय द्वारा साझा किए गए कंबाइंड एलॉटमेंट प्रोग्राम के अनुसार, काउंसलिंग के दौरान यदि कोई उम्मीदवार “अपग्रेड” विकल्प को चुनता है, तो उसे “फ्रीज” नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर आगे की अपग्रेड प्रक्रिया बाधित हो सकती है।
सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे 18 जून के बाद से समय-समय पर अपने लॉगिन पोर्टल को चेक करते रहें, ताकि काउंसलिंग या प्रवेश से जुड़ी किसी भी सूचना से चूक न हो।
आरक्षण से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, यदि कोई अभ्यर्थी आरक्षित श्रेणी का दावा करता है लेकिन दस्तावेज सत्यापन के दौरान वह सामान्य वर्ग का पाया जाता है, तो उसे सामान्य श्रेणी में ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यदि प्रवेश प्रक्रिया के पश्चात अनुसूचित जाति (SC) की कुछ सीटें खाली रह जाती हैं, तो उन्हें केवल अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों से ही भरा जाएगा।

