6 लाख में बनी फिल्म ने कमाए 800 करोड़

नई दिल्ली, मनोरंजन जगत। हाई-बजट फिल्में अक्सर अपनी कमाई को लेकर चर्चाओं में रहती हैं, लेकिन कुछ लो-बजट फिल्में भी हैं, बेहतरीन प्रदर्शन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं। माना जाता है कि एक अच्छी कहानी ही दर्शकों को आकर्षित कर सकती है, चाहे फिल्म का बजट कम हो या ज्यादा। ऐसी हॉलीवुड फिल्म ने हाल में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। मात्र महज ६ लाख में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ८०० करोड़ की कमाई की।
यह फिल्म है पैरानॉर्मल एक्टिविटी जो २००७ में रिलीज हुई थी। यह एक हॉरर फिल्म थी, जिसने दर्शकों को डर और रोमांच का अहसास कराया। ओरेन पेली द्वारा निर्देशित और प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को हैंडहेल्ड और सीसीटीवी कैमरों से शूट किया गया था। फिल्म का बजट महज ५०० डॉलर यानी ६ लाख था, और इसका कारण फिल्म की छोटी टीम और चार मुख्य कलाकार थे।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी जबरदस्त कमाई की कि उसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। पैरानॉर्मल एक्टिविटी ने कुल ८०० करोड़ की कमाई की, जो इसके बजट से कहीं अधिक थी। फिल्म की जबरदस्त सफलता ने मेकर्स को इसके सीक्वल बनाने के लिए प्रेरित किया, जो सफल भी रहे।
अब तक इस फिल्म के ७ सीक्वल बन चुके हैं। सातवें सीक्वल को बनाने में २३० करोड़ रुपए खर्च हुए, लेकिन कमाई फिर से रिकॉर्ड तोड़ने वाली रही। इस फ्रेंचाइजी के सभी सात फिल्मों की कुल कमाई ७३२० करोड़ पैरानॉर्मल एक्टिविटी की फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म २००७ में आई, उसके बाद २०१० में दूसरा, २०११ में तीसरा, २०१२ में चौथा, २०१४ में पांचवां, २०१५ में छठा, और आखिरी यानी सातवां २०२१ में रिलीज हुआ।

