ट्रक की चपेट में आए दंपती, गोमती तट पर एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के हरहुआ बाजार में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक दंपती की पहचान खुटहन के मोजीपुर गांव निवासी रवींद्र यादव उर्फ कल्लू और उनकी सात माह की गर्भवती पत्नी रानी यादव के रूप में हुई। दोनों का शव जब पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा, तो घर में कोहराम मच गया।
गांव के गोमती नदी तट पर पति-पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। पुत्र और बहू को एक साथ मुखाग्नि देते पिता को देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।
रवींद्र यादव, पब्बर यादव के सबसे बड़े पुत्र थे। उनके एक भाई विद्युत विभाग में एसडीओ हैं, जबकि छोटा भाई खेतीबाड़ी करता है। रवींद्र कानपुर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करते थे। गुरुवार को ही वह गांव लौटे थे।
शुक्रवार को रवींद्र अपनी गर्भवती पत्नी रानी के साथ बीमार रिश्तेदार को देखने जिले के एक निजी अस्पताल आए थे, जिसके बाद दोनों दर्शन के लिए वाराणसी गए। वापसी में हरहुआ बाजार में उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दुर्घटना ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और नम आंखों से दंपती को अंतिम विदाई दी।

