प्रेमी के इनकार पर युवती ने खाया कीटनाशक, अस्पताल में भर्ती

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध के एक मामले ने बुधवार को नाटकीय मोड़ ले लिया। शादी से इनकार किए जाने पर एक 19 वर्षीय युवती ने थाने में ही कीटनाशक खा लिया। पुलिस ने तुरंत उसे हरहुआ स्थित सातोंमहुआ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उसने भिंडी की फसल में इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक पदार्थ निगल लिया था। फिलहाल युवती की हालत स्थिर है और इलाज जारी है।
बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के अनुसार, युवती खानपट्टी गांव की निवासी है और उसका प्रेम संबंध पड़ोस के 22 वर्षीय युवक से चल रहा था। युवती उससे विवाह करना चाहती थी, लेकिन दोनों के परिवार इसके लिए तैयार नहीं थे। मंगलवार शाम युवती अपने घर से कुछ गहने और नकदी लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को बुधवार को थाने बुलाया गया।
थाने में बातचीत के दौरान युवक ने विवाह से इंकार कर दिया। इसी पर युवती ने अपने पास रखी कीटनाशक सामग्री मुंह में डाल ली। पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

