शादी के दिन थाने पहुंचा दूल्हा, पहली पत्नी ने लगाया दूसरी शादी का आरोप

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कपसेठी थाना क्षेत्र के झम्मनपुर गांव में रविवार की शाम उस वक्त बड़ा हंगामा हो गया जब शादी के लिए तैयार दूल्हे को ससुराल जाने के बजाय थाने का रुख करना पड़ा। दरअसल, जब नंदलाल नामक युवक की बारात लोहता के लिए निकलने ही वाली थी, तभी लंका थाना क्षेत्र के नयपुरा डाफी गांव की रहने वाली संजना नाम की युवती वहां पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया।
युवती का आरोप था कि नंदलाल से उसकी शादी 2023 में कपसेठी थाने में हो चुकी है, और बिना तलाक दिए वह दूसरी शादी नहीं कर सकता। उसने शादी के दस्तावेज भी पुलिस को दिखाए और बताया कि शादी के बाद वे एक रात साथ भी रहे, लेकिन इसके बाद युवक ने उससे दूरी बना ली।
मौके पर 112 डायल और कपसेठी पुलिस को बुलाया गया। पुलिस दूल्हा और युवती को थाने ले गई और जांच शुरू की। उधर, नंदलाल के परिजन भी बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। काफी देर तक समझाने-बुझाने और पंचायत की कोशिशें की गईं लेकिन बात नहीं बनी। अंततः फैसला हुआ कि दूल्हे का छोटा भाई सुरेंद्र कुमार सेहरा बांधकर बारात लेकर जाएगा।
शाम होते-होते सुरेंद्र की बारात रवाना कर दी गई। मामले पर कपसेठी थानाध्यक्ष का कहना है कि महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला शादी परामर्श केंद्र को ट्रांसफर कर दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

