चंदौली में चूने के सिलिंडर में भीषण धमाका, दो किलोमीटर दूर तक गूंजा धमाका

चंदौली, जनमुख वाराणसी। जिले के रेवसा के पास बुधवार दोपहर एक पिकअप वाहन में लदे चूने के सिलिंडर में जोरदार धमाका हो गया, जिससे भयंकर आग लग गई। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया। आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत से आग को पूरी तरह से बुझा लिया।
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। सिलिंडर में धमाका कैसे हुआ और आग कैसे फैली, इसकी गहराई से जांच की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की।

