द कंधार हाईजैक रॉ नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को आईसी ८१४ विवाद पर क्यों बुलाया गया

मनोरंजन, जनमुख न्यूज। आईसी ८१४ कंधार हाईजैक जो नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना हुआ है १९९९ की घटना में शामिल आतंकवादियों की असली पहचान छिपाने के आरोप में विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने सीरीज के बहिष्कार की मांग भी की है, जबकि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने रविवार को दावा किया था कि अपराधियों ने एक-दूसरे के लिए उपनामों का इस्तेमाल किया था और शो के लिए उचित शोध किया गया था।रिपोर्ट के मुताबिक, सीरीज में अपहरणकर्ताओं के हिंदू कोडनेम को लेकर विवाद खड़ा हो गया। विवाद के बीच नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट चीफ मोनिका शेरगिल मंगलवार को सरकार द्वारा बुलाए जाने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के सामने पेश हुई।समन के बारे में पूछे जाने पर सरकारी सूत्रों ने कहा ‘किसी को भी इस देश के लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का अधिकार नहीं है। भारत की संस्कृति और सभ्यता का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। किसी चीज को गलत तरीके से पेश करने से पहले आपको सोचना चाहिए। सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले रही है।

