बिना पंजीकरण के चल रहा था अस्पताल, मरीज से धन उगाही की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने कराया बंद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बड़ागांव थाना अंतर्गत बिना पंजीयन संचालित आशा हॉस्पिटल को उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य एवं वाराणसी जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को बंद कराया गया। बिना पंजीयन कराए ही नयेपुर बड़गांव में आशा चिकित्सालय का संचालन किया जा रहा था, जिसमें एक मरीज को भर्ती कर आयुष्मान कार्ड पर इलाज किए जाने की झूठी सूचना देकर धनराशि लेकर इलाज किये जाने की सूचना मिलते ही चिकित्सालय को बंद करा दिया गया है तथा संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि सुरेंद्र वनवासी के द्वारा अपने पिता की तबीयत खराब होने पर नयेपुर, बड़ागांव स्थित आशा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया आयुष्मान कार्ड पर इलाज करने की जानकारी चिकित्सालय द्वारा दी गई परंतु इलाज के लिए धनराशि ली गई, इसकी शिकायत जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जन सुनवाई कर रहे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना से की गई। उनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शेर मुहम्मद को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बिना पंजीयन कराएं ही चिकित्सालय संचालन करने पर थाना बड़ागांव को विधि कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शेर मुहम्मद एवं थाना प्रभारी बड़ागांव के उपस्थिति में चिकित्सालय को बंद करा दिया गया तथा सुरेन्द्र बनवासी द्वारा दी गई धनराशि भी वापस कराई गई।

