मंत्री के विवादित बयान से हड़कंप, ‘रंग से बचना हिजाब पहनें मुस्लिम मर्द’

लखनऊ, जनमुख न्यूज। योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रघुराज सिंह के हालिया बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के पुरुषों को सलाह देते हुए कहा कि यदि वे होली के रंगों से बचना चाहते हैं तो मुस्लिम मर्द हिजाब पहनें, रंग से बची रहेगी टोपी। उनका यह बयान विवाद का विषय बन गया है और इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
अलीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि अगर मुस्लिम पुरुषों को होली पर रंगों से परहेज है और वे जुमे की नमाज के लिए घर से बाहर निकलना चाहते हैं तो उनके पास दो ही विकल्प हैं – या तो वे घर पर ही नमाज अदा करें या फिर महिलाओं की तरह हिजाब पहनकर बाहर निकलें। उन्होंने यह भी कहा कि होली के दिन मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया जाता है, जिससे वे रंगों से सुरक्षित रह सकें। इसी तरह मुस्लिम पुरुष भी खुद को हिजाब से ढक सकते हैं ताकि उनके सफेद कपड़ों पर रंग न लगे। मंत्री ने अपने बयान में आगे कहा कि होली खेलने वालों को यह अंदाजा नहीं होता कि रंग उड़कर कहां गिरेगा। उन्होंने होली के त्योहार में बाधा डालने वालों के लिए कड़े शब्दों में कहा कि ऐसे लोग या तो प्रदेश छोड़ दें, या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें या यमराज से मिलने की तैयारी कर लें। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई है।
मंत्री रघुराज सिंह के इस बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कई नेताओं ने इसे सांप्रदायिक बयान बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि इस तरह के बयान समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं और इससे धार्मिक सौहार्द बिगड़ सकता है।

