प्रधानमंत्री के काशी को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल में बदलने के विज़न को मूर्त रुप देने में जुटा पर्यटन मंत्रालय

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश पर्यटन और वाराणसी जिला प्रशासन के सहयोग से वाराणसी और सारनाथ के लगभग 250
टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंटों और गाइडों के लिए कमिश्नरी ऑडिटोरियम सभागार में एक जागरूकता और B2B कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने की, साथ ही कमिश्नर एस. राजलिंगम, पर्यटन मंत्रालय और वाराणसी जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
        प्रधानमंत्री का विज़न काशी को एक विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल में बदलना है, जिसका विशिष्ट उद्देश्य काशी, सारनाथ और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों के प्रवास की अवधि को 1 दिन से बढ़ाकर कम से कम 3 दिन करना है, क्योंकि यहाँ अपार संभावनाएँ हैं। जब पर्यटन मंत्रालय द्वारा मौजूदा ब्रोशर और यात्रा कार्यक्रमों का विश्लेषण किया गया, तो केवल लगभग 20 महत्वपूर्ण स्थान ही आम तौर पर प्रचारित और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध थे, जो वर्तमान में पर्यटकों के लिए यात्रा कार्यक्रमों में उपलब्ध थे, और पर्यटक वाराणसी में अधिकतम केवल 1 दिन ही बिता रहे थे। इसके बाद, पर्यटन मंत्रालय ने काशी और सारनाथ में पर्यटकों के प्रवास की अवधि बढ़ाने के लिए एक रणनीति शुरू की, जिसमें काशी और सारनाथ में नए पैदल मार्ग और पर्यटकों को काशी और सारनाथ घुमाने के लिए नए यात्रा कार्यक्रम बनाए गए। पर्यटन मंत्रालय ने काशी के वरिष्ठ विशेषज्ञों के साथ मिलकर काशी और सारनाथ में नए पैदल मार्ग बनाने के लिए 170 पर्यटक महत्व के स्थानों और नए यात्रा कार्यक्रम बनाने के लिए काशी और सारनाथ के आसपास कम से कम 20 स्थानों का मानचित्रण किया। इस उद्देश्य से, मंत्रालय ने प्रमुख वॉक कंपनियों और टूर ऑपरेटरों के साथ मिलकर प्रामाणिक सामग्री और कहानियों को साझा करके नई पेशकशों के निर्माण में उनके प्रयासों का समर्थन किया। इन प्रयासों के परिणाम स्वरूप, पर्यटन मंत्रालय ने वाराणसी गुरु और एक्सपीरियंस वाराणसी के सहयोग से लगभग 250 टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंटों और गाइडों की उपस्थिति में 11 नए वॉक शुरू किए, जिनमें पर्यटन मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 170 महत्वपूर्ण स्थानों में सूचीबद्ध प्रमुख स्थानों को शामिल किया गया। नए वॉक के नाम, उनमें शामिल सभी स्थानों और विषयों के साथ हैं। इसके अतिरिक्त, पर्यटकों को काशी और सारनाथ के आसपास के स्थानों पर ले जाकर उनके प्रवास की अवधि बढ़ाने के प्रयास में, पर्यटन मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश पर्यटन के सहयोग से 8 यात्रा कार्यक्रमों की शुरुआत की और उनके बारे में जागरूकता पैदा की ताकि प्रवास की अवधि कम से कम 3 दिन बढ़ाई जा सके। उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा प्रस्तुत नए यात्रा कार्यक्रमों में वाराणसी वन्यजीव 5-दिवसीय यात्रा कार्यक्रम शामिल था, जो पर्यटकों को राजदरी और देवदारी जलप्रपात, चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य और चुनार किले की सैर कराता था। वाराणसी विंध्याचल का एक नया यात्रा कार्यक्रम शुरू किया गया जो पर्यटकों को विंध्याचल मंदिरों की सैर कराता था।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

यात्रा कार्यक्रमों में शामिल किए गए अन्य आकर्षण और स्थल चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य, प्रयागराज और अयोध्या थे। मंत्री रवींद्र जायसवाल ने टूर ऑपरेटर, गाइड और पर्यटन समुदाय से आग्रह किया कि वे अपने टूर पैकेजों में शुरू की गई नई यात्राओं को शामिल करें, साथ ही उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा सुझाए गए यात्रा कार्यक्रमों के आधार पर नए पैकेज बनाएँ ताकि काशी में प्रवास की अवधि में विविधता लाई जा सके और उसे 1 दिन से बढ़ाकर कम से कम 3 दिन किया जा सके। उन्होंने बताया कि कैसे पर्यटन समुदाय वाराणसी में पर्यटन का चेहरा है और यह उनका दायित्व है कि वे प्रवास की अवधि बढ़ाने को अपना सर्वोपरि उद्देश्य बनाएँ।
          कमिश्नर एस. राजलिंगम ने सभी टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों को अपने पैकेज में नए वॉक और यात्रा कार्यक्रमों को शामिल करने के साथ-साथ प्रशासन के साथ फीडबैक साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इन स्थानों पर आवश्यक सुविधाओं के बारे में, जिससे समग्र पर्यटक अनुभव में सुधार और वृद्धि हो सके। कार्यशाला टूर ऑपरेटर, गाइड और यात्रा व्यापार समुदाय के बीच 11 नए वॉक और 8 यात्रा कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा करने में सफल रही, साथ ही उन्हें इन नए कार्यक्रमों को पैकेज करने और प्रचारित करने के लिए सही उपकरण और जानकारी प्रदान की गई, जिससे सीएस स्कैन की अवधि एक दिन से बढ़ाकर कम से कम 3 दिन कर दी गई।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *