कारोबारी का कत्ल दो बार रेती से गर्दन बर्बरता की हदें पार

गोरखपुर,जनमुख न्यूज। कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता की दो बार बाएं और दाएं से गर्दन रेतकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई। देर रात वह गोरखनाथ क्षेत्र में जन्मदिन पार्टी में गए थे। अभी तक पुलिस पार्टी वाली जगह और शामिल दोस्तों तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस की मानें तो पार्टी वाले घर में ही हत्या की साजिश रची गई है। आशंका जताई जा रही है कि व्यापार के चक्कर में ही अनिल गुप्ता की हत्या हुई है। इधर, बुधवार देर शाम व्यापारी का अंतिम संस्कार राजघाट पर कर दिया गया। चिलुआताल के नकहा नंबर एक के यादव टोला निवासी अनिल गुप्ता के बड़े भाई पंकज गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को अनिल दुकान बंद करके गाड़ी को कर्मचारी से घर भिजवा दिए। घरवालों को कॉल कर बताया कि गोरखनाथ क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी में आया हूं। आने में विलंब होने पर अंतिम बार भतीजे सार्थक गुप्ता से रात करीब ११:२४ मिनट पर बात हुई थी। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। अनिल के घर का रास्ता मोती लॉन मैरिज हॉल के बगल वाली गली से होकर जाता है। सुबह अनिल का शव मेन रोड से गली के ५० मीटर अंदर मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि रात करीब दो से सुबह पांच बजे के बीच हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

