सोसाइटी के लोगों की माफी हुई स्वीकार, फिर पुराने रास्ते से शुरु हुई प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा

मथुरा, जनमुख न्यूज। ब्रजवासियों अनुरोध को देखते हुए संत प्रेमानंद महाराज ने एनआरआई सोसाइटी के सामने से अपनी पदयात्रा फिर से शुरु कर दी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और महाराज के दर्शन किए।
सुबह के समय जब संत प्रेमानंद महाराज पदयात्रा पर निकले तो भक्तों में उत्साह देखने लायक था। ब्रजवासियों की मांग पर उन्होंने अपनी यात्रा को एनआरआई सोसाइटी के सामने से निकालने का निर्णय लिया।
दरअसल विगत दिनों सोसाइटी के लोगों ने आधी रात को निकलने वाली संत प्रेमानंद की यात्रा का यह कहते हुए विरोध किया कि उनकी यात्रा से सोसाइटी के लोगों की आधी रात को शांति भंग होती है और नींद में खलल पड़ता है। संत प्रेमानंद की यात्रा के दौरान दूर-दूर से आए श्रद्धालु उनके मार्ग के किनारे खड़े होकर दर्शन करते थे। लेकिन सोसाइटी वालों के विरोध के बाद संत प्रेमानंद ने पहले तो अपनी यात्रा स्थगित कर दी और फिर बाद में दूसरे मार्ग से यात्रा शुरु की। लेकिन दो दिन पूर्व सोसाइटी के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज के दरबार में जाकर उनसे माफी मांगी थी और पुराने मार्ग से यात्रा पुनः शुरु करने का निवेदन किया था। जिसके बाद आज भोर में संत प्रेमानंद महाराज ने पुन: से पुराने मार्ग से यात्रा शुरु कर दी। जिसे लेकर श्रद्धालुओं में काफभ् उत्साह देखा गया। यात्रा के दौरान भक्तजन भजन-कीर्तन करते हुए संत महाराज के साथ चलते रहे। श्रद्धालुओं ने मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। महाराज ने भी भक्तों को आशीर्वाद दिया।

