सलमान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को लगातार धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। वही बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी अनजान नंबरों से धमकियां मिल रही है। ऐसे में मुंबई पुलिस ने कोतवाली सेक्टर-३९ क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोप है कि यही युवक दोनों को फोन पर धमकियां दे रहा था। इसकी पहचान मौहम्मद तैयब है। इसकी उम्र करीब २० साल बताई जा रही है। फिलहाल इस संबंध में नोएडा पुलिस अभी किसी भी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है।मुंबई पुलिस की ओर से इस बात का खुलासा किया गया है कि सलमान खान को धमकी देने के मामले में नोएडा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसकी पहचान मौहम्मद तैयब हुई है। ये दिल्ली का निवासी बताया गया है। बताया गया कि धमकी देने वाले आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। इसके पास से मोबाइल फोन जब्त किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।

