लोलार्क कुंड में संतान सुख की कामना के लिए उमड़ा जनसैलाब, डेढ़ से दो लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। अस्सी क्षेत्र में स्थित लोलार्क कुंड में गुरुवार रात से ही संतान प्राप्ति की कामना को लेकर श्रद्धालुओं का स्नान शुरू हो गया। षष्ठी तिथि लगते ही भीड़ का दबाव बढ़ गया और शिवाला से लेकर सोनारपुरा चौराहे तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। स्नान के लिए श्रद्धालु 48 घंटे पहले ही कतारबद्ध होना शुरू कर चुके थे।
पांच किलोमीटर लंबी बैरिकेडिंग में श्रद्धालु गलियों से गुजरते हुए कुंड तक पहुंचे। भीड़ अधिक होने के कारण भदैनी और अस्सी क्षेत्र की गलियों में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह चूल्हे जलाकर भोजन और प्रसाद बनाना शुरू कर दिया। बाढ़ की वजह से घाटों पर स्थान न मिलने से लोग सड़कों और ऊपरी स्थानों पर डेरा जमाए नजर आए।
आधी रात को लोलार्केश्वर महादेव की आरती के बाद जैसे ही कुंड का फाटक आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया, दंपती एक-दूसरे का हाथ थामे डुबकी लगाने पहुंचे। परंपरा के अनुसार श्रद्धालुओं ने तीन डुबकियां लगाईं। स्नान का यह सिलसिला शुक्रवार देर रात तक जारी रहेगा।
मंदिर के पुजारी रमेश पांडेय ने बताया कि हर साल देशभर से लाखों श्रद्धालु संतान की कामना से यहां आते हैं। इस बार डेढ़ से दो लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

