लापता किशोर का शव नाले में मिला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव में लापता किशोर का शव बुधवार को घर से लगभग 200 मीटर दूर एक गहरे नाले में उतराया हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान 17 वर्षीय विशाल कुमार गौंड के रूप में हुई है, जो 11 अगस्त की शाम घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसके भाई रवि कुमार ने 12 अगस्त को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बुधवार सुबह गांव का एक युवक नाले की तरफ गया, जहां उसने विशाल का शव देखा और शोर मचाया। थोड़ी ही देर में गांव के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। मृतक की मां जगमनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। विशाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था और हाल ही में हाईस्कूल की परीक्षा दी थी, जिसमें वह असफल हो गया था।

