वाराणसी जिला कारागार में बंदी ने धारदार चम्मच से की आत्महत्या की कोशिश

वाराणसी। शनिवार को वाराणसी जिला जेल में एक बंदी ने आत्महत्या का प्रयास कर सनसनी फैला दी। सोनभद्र जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र के पौनी गांव निवासी शुग्गन (23), जो अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में 6 जुलाई को शिवपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, ने बैरक में चम्मच को धारदार बनाकर अपनी गर्दन पर वार कर लिया।
घटना के दौरान शुग्गन लहूलुहान हालत में बैरक में गिर पड़ा। शोर सुनकर आसपास के बंदियों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया। जेल प्रशासन ने तत्काल उसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।
सूत्रों के अनुसार, शुग्गन ने दीवार से चम्मच को धीरे-धीरे धारदार बनाया और एकांत का मौका पाकर आत्मघाती कदम उठाया। जेल प्रशासन ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया। फिलहाल बंदी के मानसिक स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और संबंधित बैरक के अन्य कैदियों से भी पूछताछ की जा रही है।

