योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल शीघ्र, वाराणसी और पूर्वांचल से किसकी खुलेगी लाटरी और किसकों लगेगा झटका!

लखनऊ, जनमुख न्यूज। योगी सरकार का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार जल्द ही होने जा रहा है। महाकुंभ और विधासभा का सत्र पूरा होते ही इस विस्तार को अंतिम रुप देने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार यूपी में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मंत्रियों के काम-काज की समीक्षा के साथ-साथ जातिगत समीकरणों पर पूरी माथापच्ची कर ली है। दावा किया जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी होगी तो वहीं कुछ नए चेहरे भी सामने आएंगे।
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जब दो साल से भी कम का समय शेष बचा है तो भारतीय जनता पार्टी की कोशिश अपने कुछ और विधायकों को मौका देने का है। इसके साथ ही पार्टी विपक्ष के पीडीए के दावे के मद्देनजर जहां जातिगत समीकरणों पर भी फोकस रखेगी वहीं सवर्णों को पूरा सम्मान देने पर जोर होगा।
सूत्रों का दावा है कि पार्टी अपने विधायकों को होली का तोहफा देने की तैयारी कर रही है। इस फेरबदल की जद में वाराणसी और पूर्वांचल भी अछूता नहीं रहने वाला है। लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा भाजपा के लिए पूर्वांचल परेशानी का सबब बना है। ऐसे में पूर्वांचल के कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में मौका मिलना तय हैं । वाराणसी से भी नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। वहीं पहले से जो भी नेता मंत्री हैं उनसे मंत्री पद छिना भी जा सकता हैं। खास तौर से जिनके विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली हैं या मंत्रियों की परफॉर्मेंस ठीक नहीं है, उन्हें हटाया जाएगा। अहम विभाग के साथ पश्चिम के भी दो चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। वहीं, विस्तार में ७५ वर्ष की आयु सीमा का भी ध्यान रखा जाएगा। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश स्तर से इस संबंध में फीडबैक लिया जा चुका है। अगले ८-१० दिनों में विस्तार होने की पूरी संभावना है।

