पीएम के दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जनधन खाते पर 20 रुपए वार्षिक चार्ज पर बीमा-रवीन्द्र जायसवाल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को क्वींस कॉलेज में जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी को अपने कार्य में नवाचार करने की आवश्यकता है। वाराणसी कला एवं साहित्य का केंद्र है, यहां की कला एवं कलाकार देश एवं दुनिया में प्रसिद्धि प्राप्त हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य सुमित श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
एक अन्य कार्यक्रम में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जनपद के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक आफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय में प्रधानमंत्री जीवन बीमा सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को बीमा सुरक्षा राशि का वितरण किया। उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जन धन योजना के माध्यम से जीरो बैलेंस पर खुले हुए खातों में 20 रुपए वार्षिकी बीमा का राशि की कटौती हुई थी। परिणाम स्वरूप जिन खाता धारको का किन्हीं परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी, उनके वारिस को बैंक द्वारा रुपया दो लाख बीमा सुरक्षा धनराशि दी गई। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि कमजोर वर्ग के व्यक्ति भी आज बीमा का लाभ पा रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आंचलिक प्रबंधक धीरेंद्र जैन, ओरिजिनल हेड शैलेंद्र, अविनाश एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

