श्री संकटमोचन मंदिर के महंत के घर करोड़ों की चोरी, तीन पीढ़ियों के गहने और नकदी ले उड़े चोर

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। स्थित श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास में भीषण चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने घर से तीन पीढ़ियों के विरासत में मिले करोड़ों रुपये मूल्य के आभूषण और तीन लाख रुपये नकद चुरा लिए। चोरी की जानकारी सोमवार को उस वक्त हुई जब प्रो. मिश्र दिल्ली से लौटे।
सूचना मिलते ही भेलूपुर थाने की पुलिस और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और आवास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई। फुटेज के अनुसार चोरी रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच हुई। इसमें तीन युवक मुख्य द्वार से तीन झोले लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं।
फिलहाल पुलिस वर्तमान में काम कर रहे चार नौकरों से पूछताछ कर रही है, जबकि पहले काम छोड़ चुके नौकरों की तलाश भी जारी है। महंत के जनसंपर्क अधिकारीअशोक कुमार पांडेय ने भेलूपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।
चोरी का पता उस समय चला जब प्रो. मिश्र की पत्नी आभा मिश्रा, जो स्वास्थ्य कारणों से बाहर हैं, ने फोन पर जानकारी दी कि स्टाफ सूरज मिश्रा ने बताया है—तुलसी घाट स्थित आवास के एक कमरे का पीछे का दरवाजा खुला मिला है। जब प्रो. मिश्र वहां पहुंचे तो देखा कि एक अलमारी की कुंडी टूटी हुई थी और दोनों अलमारियां खुली थीं, जिनसे कीमती जेवरात और नकदी गायब थी।
प्रो. मिश्र की पत्नी आभा मिश्रा के अनुसार चोरी हुए सामान में शामिल हैं – दादी की दी हुई 4 चूड़ियाँ, सोने के 2 कड़े, 2 नवरत्न कड़े, डायमंड नेकलेस सेट्स, डायमंड बैंगल्स, एमराल्ड, रूबी और पन्ना के सेट्स, स्वरोस्की ज्वेलरी, और लगभग 25 अन्य ब्रेसलेट्स और ईयररिंग्स।
गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2011 में भी महंत आवास परिसर स्थित मंदिर से रामचरित मानस की दुर्लभ पांडुलिपि और कलाकृतियों की चोरी हो चुकी है।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और नौकरों से पूछताछ के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

