वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा, कई मंदिर डूबे, घाटों की सीढ़ियां जलमग्न

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। काशी में गंगा का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। बीते 50 घंटे में गंगा का पानी 2.96 मीटर तक ऊपर चढ़ चुका है, जिससे घाटों की सीढ़ियां डूबने लगी हैं। अब तक लगभग 20 छोटे-बड़े मंदिरों में गंगा का पानी भर चुका है। कुछ मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं।
स्थिति यह है कि एक घाट से दूसरे घाट तक पैदल जाना भी जल्द ही मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि रास्ते पानी में डूबते जा रहे हैं। अस्सी घाट और सामने घाट के पास रेत के टीले का दो-तिहाई हिस्सा गंगा में समा चुका है।
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 62.28 मीटर दर्ज किया गया, जो हर घंटे औसतन 10 सेमी की दर से बढ़ रहा है। मंगलवार शाम 6 बजे यह स्तर 61.95 मीटर था, जबकि सोमवार सुबह 6 बजे 59.32 मीटर रिकॉर्ड किया गया था।
घाटों की बात करें तो भदैनी, जानकी घाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट, ललिता घाट, मान सिंह घाट और दरभंगा घाट की सीढ़ियों तक गंगा का पानी पहुंच चुका है। हालांकि फिलहाल यह जलस्तर चेतावनी बिंदु से अभी भी 8.31 मीटर नीचे है, लेकिन यदि इसी तरह जलस्तर बढ़ता रहा तो हालात गंभीर हो सकते हैं।

