जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज । जम्मू कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया है जिससे केंद्र शासित प्रदेश में नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक राजपत्र अधिसूचना जारी की है। राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाये जाने का विभिन्न दलों ने स्वागत किया है। हम आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में कहा गया है।भारत के संविधान के अनुच्छेद २३९ और २३९ए के साथ पठित जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, २०१९ (२०१९ का ३४) की धारा ७३ द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के संबंध में ३१ अक्टूबर २०१९ का आदेश, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम २०१९ की धारा ५४ के तहत मुख्यमंत्री की नियुक्ति से तुरंत पहले निरस्त किया जाता है।’’हम आपको याद दिला दें कि हाल में संपन्न हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल -कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की। नेशनल कॉन्प्रâेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें गठबंधन का नेता चुना गया है। हम आपको याद दिला दें कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख के रूप में विभाजित किए जाने के बाद ३१ अक्टूबर २०१९ को जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, २०१९ को संसद ने पांच अगस्त २०१९ को पारित किया था। पूर्ववर्ती राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद ३७० को भी उसी दिन निरस्त कर दिया गया था।

