मीरघाट पर गंगा में नहाते समय डूबा युवक, अस्पताल में हुई मौत

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मीरघाट पर शनिवार को गंगा में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना दशाश्वमेध थाना क्षेत्र की है, जहां 24 वर्षीय सुमित अवस्थी नहाते वक्त गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सूचना मिलते ही दशाश्वमेध चौकी पुलिस, एनडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मूल रूप से सीतापुर के सिधौली निवासी सुमित अवस्थी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के प्रीति नगर में रहकर एक किराना स्टोर में काम करता था। वह अपने तीन दोस्तों के साथ वाराणसी घूमने आया था। नहाते वक्त वह अनजाने में बैरिकेटिंग पार कर गहरे पानी में चला गया।
जल पुलिस के अनुसार, गंगा घाटों पर सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था है, लेकिन लोग चेतावनी के बावजूद बैरिकेटिंग पार करते हैं, जिससे हादसे होते हैं। पुलिस ने घाटों पर सावधानी बरतने की अपील की है।

