अपनी पत्नी से लड़ रहा था युवक, गुस्साए पड़ोसी ने पीट-पीट कर की हत्या

वाराणसी, जनमुख न्यूज। जिले के लक्सा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकुंड इलाके में देर रात पड़ोसी ने पड़ोसी युवक की हत्या कर दी। पहले रोटी के तावे से उस पर ताबड़तोड़ वार किए, उसके बाद चाकू से भी हमला किया। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार लक्सा थानाक्षेत्र के लक्ष्मीकुंड निवासी शशिकांत झा के मकान में कई किरायदार रहते हैं। इसमें रहने वाले मृतक राहुल सेठ (३२) देर रात अपनी पत्नी और बच्चों से विवाद कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी गुजरात के जामनगर के रहने वाले रजानी रवि योगेश ने उसे रोकना चाहा तो उससे भी विवाद हो गया। काफी देर तक दोनों में गाली गलौज होती रही। इसके बाद राजानि रवि अपने कमरे में चला गया और राहुल फिर अपनी पत्नी से लड़ाई करने लगा।
कुछ ही देर बाद कमरे से बाहर निकले रजानी रवि योगेश ने राहुल सेठ पर तवे से वार कर दिया। इससे उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोट आयी। परिजन और पडोसी उसे लेकर मंडलीय चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गुजरात के जामनगर के रहने वाले रजानी रवि योगेश को हिरासत में ले लिया है।

