ज्वेलरी शॉप को चोरों ने खंगाला, शटर तोड़ कर घटना को दिया अंजाम

वाराणसी,जनमुख न्यूज। लोहता थाना क्षेत्र में मथुरापुर गांव में बीती रात चोरों ने ज्वेलरी शॉप से हजारों का माल पार कर दिया। सोमवार की सुबह इसकी जानकारी तब हुई जब मालिक दुकान खोलने पहुंचे। तिजोरी का ताला टूटा देख उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।दुकान मालिक ने बताया कि चोरों ने लगभग ८० से ९० हजार का माल चुराया है। इसमें पायल, अंगूठी सहित कई आभूषण थे। सुबह चोरी की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। तहरीर देकर मामला दर्ज करा दिया गया है।

