मां भद्रकाली मंदिर मुकुट, आभूषण के संग दान पात्र भी उखाड़ ले गए चोर

वाराणसी,जनमुख न्यूज। कपसेठी थाना क्षेत्र स्थित सरावा गांव में बसुही नदी पर स्थित माँ भद्रकाली मंदिर से चोरों ने लाखों के मुकुट, आभूषण और दान पत्र में चढ़ाए गए रुपये पर हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी लोगों उस समय हुई जब सुबह पुजारी मंदिर की साफ-सफाई और पूजा करने पहुंचे। तब अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। देखते ही देखते यह जानकारी पूरे क्षेत्र में फैल गई। मंदिर महंत ने चोरी की सूचना डायल-११२ को दी।
मंदिर के महंत दिनेश कुमार ने बताया कि मंदिर से माँ भद्रकाली की मुकुट, नथिया सहित अन्य आभूषण चोरी हुई है। जिसकी कीमत लगभग ५० हजार रुपए होगी और मंदिर परिसर में कुल १० सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसमें ५ कैमरे को चोरों द्वारा छतिग्रस्त कर दिया गया है।
घटना की सूचना पर एसीपी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मौके पर डॉग स्क्वायड सहिल फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मंदिर के सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। हम सभी तथ्यों पर जांच कर रहे है, पुलिस की चार टीम लगा दी गई। जल्द ही घटना में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस की चार टीम लगाई गई
एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक जांच टीम पहुंच गई है। घटनास्थल का जायजा लिया गया है।

