ऑटो से आए चोर दुकान से ले गए छह बैटरी और रुपये सीसीटीवी मे कैद

आगरा ,जनमुख न्यूज। आगरा के ट्रांस यमुना स्थित गोयल कट पर स्थित एक बैटरी की दुकान से शनिवार रात चोर ६ बैटरी-इनवर्टर और एक लाख रुपये चुरा ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोर ऑटो से आए थे।ट्रांस यमुना कॉलोनी फेज-१ में अंकित बंसल की दुकान है। रविवार सुबह वह दुकान पर पहुंचे तो शटर के ताले टूटे थे। एक जगह लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नजर आया कि रात करीब ३:१४ बजे बिना नंबर के ऑटो में दो युवक आए। ऑटो रोककर प्लॉट की तरफ गए, बाद में दुकान के बाहर बैठ गए।पहले एक युवक ने शटर के ताले तोड़ने की कोशिश की। सफल नहीं होने पर दूसरा युवक ऑटो से सब्बल लेकर आया। ताले तोड़कर दुकान में घुसे और चोरी कर चले गए। चोर दो बड़ी और चार छोटी बैटरी के साथ १ लाख रुपये भी ले गए। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जाएगी।

