37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड

स्पोर्टस ,जनमुख न्यूज। साल २०२४ साउथ अफ्रीका टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। जहां पहले आईसीसी मेंस टी२० वर्ल्ड कप और अब महिला टी२० वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम का दिल टूटा है। दरअसल, रविवार को न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता। न्यूजीलैंड की टीम ये खिताब जीतने वाली चौथी टीम बनी। कीवी टीम टूर्नामेंट से पहले लगातार १० टी२० मैच हारी थी। इसके बाद उसने खिताब जीत लिया।वहीं ३७ साल की सूजी बेट्स ने भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया। बता दें कि, सूजी महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई ।

