जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे गीत गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में जाएंगे भाजपा हैरान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। साल २०२२ के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिए कन्हैया मित्तल का गाना ‘जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे’ एक तरह से राजनीतिक संजीवनी साबित हुआ था। कन्हैया मित्तल के इस गीत में एक लाइन यह भी थी कि योगी ही आये हैं योगी ही आयेंगे, यह लाइन मतदाताओं के दिल-दिमाग पर ऐसे चढ़ी कि सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए योगी ने उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी कर ली। इसके बाद तो देश में किसी राज्य में उपचुनाव हो या चुनाव कन्हैया मित्तल का यह गाना भाजपा की चुनावी रैलियों में जोश पैदा करने लगा। खुद कन्हैया मित्तल भी भाजपा के चुनाव प्रचार में उतर पड़े और लोकसभा चुनावों के दौरान तो वह भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में दिखे। लोग उनकी झलक पाने, उनके मुँह से जो राम को लाये हैं गीत सुनने के लिए लालायित दिखते थे। लुधियाना में तो एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में जब कन्हैया मित्तल ने जो राम को लाये हैं गीत गाया तो कांग्रेस की एक पार्षद इतनी प्रभावित हो गयीं कि उन्होंने मंच से कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया। मगर अब समय ने करवट ली तो खुद कन्हैया मित्तल कांग्रेस का हाथ थामने को तैयार हैं। यह खबर जैसे ही सामने आई लोगों को सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि पिछले दो ढाई वर्षों में मोदी-योगी की सबसे ज्यादा तारीफ करने वाले कन्हैया मित्तल को अचानक क्या हो गया है। हम आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में कन्हैया मित्तल भी भाजपा की ओर से उम्मीदवारी चाह रहे थे लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हम आपको यह भी बता दें कि हाल ही में हरियाणा के एक ओर लोकप्रिय गायक रॉकी मित्तल भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। वह भी अब तक मोदी-योगी और भाजपा के लिए ही गीत गा रहे थे लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस के सुर से सुर मिला लिये हैं।

