ताजमहल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट हुई पुलिस बढ़ाई गई सुरक्षा

आगरा, जनमुख न्यूज। ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ई-मेल आने के बाद ताज पर पुलिस अलर्ट हो गई है। बम निरोधक दस्ता सहित अन्य टीमें पहुंचकर जांच में लगी हुई हैं।डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया की धमकी भरा ई-मेल आया है। जांच की जा रही है। ईमेल किसने और कहां से भेजा यह पता कराया जा रहा है। वहीं ताजमहल के आसपास सुरक्षा पहले से ही रहती है। उसे और पुख्ता किया गया है। चेकिंग की जा रही है। किसी तरह की संदिग्ध वस्तु तो नहीं रखी गई है।

