आधी रात विंध्याचल मंदिर को उड़ाने की धमकी, पुलिस का दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन; आरोपी प्रयागराज से हिरासत में

प्रयागराज, जनमुख न्यूज़। सोमवार की आधी रात विंध्याचल स्थित विश्व प्रसिद्ध आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। लखनऊ के 112 कंट्रोल रूम पर फोन द्वारा धमकी मिलने के तुरंत बाद सूचना मिर्जापुर पुलिस तक पहुंची। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते ने रात 12:15 बजे से करीब 2 बजे तक मंदिर परिसर और आसपास के सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सघन तलाशी ली।
पुलिस टीमों ने मां विंध्यवासिनी मंदिर, कालीखोह मंदिर, अष्टभुजा देवी मंदिर, परिक्रमा पथ, इंट्रेंस प्लाज़ा और चारों प्रमुख मार्गों की विस्तृत जांच की। राहत की बात यह रही कि तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
इधर फोन नंबर को ट्रेस कर धमकी देने वाले प्रयागराज निवासी युवक मयंक (उम्र 42 वर्ष) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि वह पिछले लगभग 20 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।
जांच अभियान के दौरान सीओ सिटी, बम डिस्पोजल टीम, एलआईयू, एलीटेज विभाग, मंदिर सुरक्षा प्रभारी और विन्ध्याचल थाना पुलिस पूरी रात मौके पर मौजूद रही।
थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि लखनऊ से सूचना मिलते ही तुरंत तीनों प्रमुख मंदिरों की सघन जांच कराई गई। प्रयागराज पुलिस ने पुष्टि की है कि धमकी देने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

