घर में तीन लाशें बिरयानी खाकर सोए थे तीनों

बिजनौर, जनमुख न्यूज। बिजनौर में कबाड़ी मंसूर उर्फ भूरा, उसकी पत्नी जुबेदा और बेटे याकूब की घर में घुसकर हत्या किए जाने से हर कोई हैरान है। मृतकों का परिवार बेहद ही मुफलिसी में गुजर बसर कर रहा था। पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान इनके घर में आटा, दाल या तेल कुछ भी रखा हुआ नजर नहीं आया। ऐसे में पुलिस भी अटकलें लगा रही है कि रोज के लाने और खाने पर ही इनकी जिंदगी चल रही थी।मंसूर की मां हसीना ने रोते हुए बताया कि पौत्र याकूब रात में नौ बजे उसके पास गया था। याकूब के पड़ोस में चल रहे डीजे पर भी डांस करके आया था। बताया कि वह खूब सारी बिरयानी लेकर आया था। इसके बाद वह यह बिरयानी लेकर घर चला गया। कबाड़ी, उसकी पत्नी और बेटे याकूब ने बिरयानी खाई और सो गए।उधर, मंसूर के घर पर चूल्हे पर हंडिया जस की तस रखी थी। इसमें सोमवार को साग बनाने की तैयारी थी। जीने पर एक प्लेट में बिना पका साग खुले आसमान के नीचे रखा हुआ था।

