कुरुक्षेत्र में कार में आग लगने से परिवार के तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद इलाके में एक कार में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को उस दौरान हुई जब पूरा परिवार सोनीपत से चंडीगढ़ जा रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप कुमार उनकी बेटियों अमानत और परी के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वाहन में आग कैसे लगी।

