मुंबई में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज । मुंबई के ‘लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स’ में १४ मंजिला आवासीय इमारत में बुधवार की सुबह आग लग जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब आठ बजे अंधेरी इलाके में ‘लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स’ के ‘फोर्थ क्रॉस रोड’ पर स्थित ‘रिया पैलेस बिल्डिंग’ की १०वीं मंजिल पर एक फ्लैट में लगी।नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में घायल तीन लोगों को कूपर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।नगर निकाय के अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की पहचान चंद्रप्रकाश सोनी (७४), कांता सोनी (७४) और पेलुबेटा (४२) के रूप में हुई है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे तक आग बुझा ली गई। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अब तक ज्ञात नहीं है।

