वाराणसी में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो बेटियां अनाथ

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार चौकी अंतर्गत भोजूबीर सब्जी मंडी के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय प्रीति जायसवाल नहाने के बाद कपड़े सुखाने के लिए लोहे के हेंगर का इस्तेमाल कर रही थीं। इसी दौरान घर में लगा वाटर पंप (टुल्लू पंप) का तार लीक होकर हेंगर से छू गया, जिससे प्रीति को जोरदार करंट लगा और वह छटपटाने लगीं।
पत्नी को तड़पता देख 30 वर्षीय पति सोनू जायसवाल उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए। इसके बाद सोनू के 65 वर्षीय पिता राजेंद्र जायसवाल ने बचाने की कोशिश की, पर वे भी करंट की जद में आकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
सोनू की बेटियां शिवांगी क्लास-2 और नैंसी एलकेजी में पढ़ती हैं। सोनू सुबह 8.30 बजे दोनों को स्कूल छोड़कर आया था। उनसे 12 बजे वापस आने का वादा किया था। मृतक सोनू फास्ट फूड की दुकान चलाता था। उनकी पत्नी प्रीति घर पर रहती थीं। पिता राजेंद्र जायसवाल बेकरी की दुकान पर काम करते थे। परिवार में अब मृतक सोनू की बीमार दादी, सोनू का मेंटल डिस्टर्ब बड़ा भाई और सोनू की दो बेटियां बची हैं।

