गाजीपुर: लूटकांड में गिरफ्तार शातिर बदमाश मेडिकल कॉलेज से फरार, तीन सिपाही सस्पेंड

गाजीपुर, जनमुख न्यूज़। सर्राफा दुकान में लूट के मामले में गिरफ्तार कुख्यात बदमाश शिवम चौहान उर्फ परमहंस मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान घायल शिवम को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और उस पर पुलिस की निगरानी भी तैनात थी। बावजूद इसके, बीती रात वह चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
शिवम की फरारी के बाद पुलिस ने उसकी तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं और शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में शिवम की निगरानी में तैनात तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी शिवम चौहान उर्फ परमहंस पर हत्या के प्रयास, लूट, धोखाधड़ी और अवैध हथियार रखने जैसे 10 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उस पर रानीपुर थाने में आईपीसी की धारा 120बी, 392, 411, 307 और 504 के तहत केस दर्ज हैं, जबकि शहर कोतवाली में धारा 307 के दो अलग-अलग मुकदमे हैं। सरायलखंसी और जंगीपुर थानों में भी उस पर लूट व हत्या के प्रयास के केस दर्ज हैं।
बीते 8 जुलाई को शिवम अपने दो साथियों राजा चौहान और एक अन्य के साथ मिलकर हंसराजपुर बाजार के नवपुरा मोड़ स्थित आभूषण व्यापारी शुभम वर्मा की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। लुटेरों ने दुकानदार से सोने के लॉकेट दिखाने को कहा, लेकिन शक होने पर दुकानदार ने मना कर दिया। इसके बाद तमंचा दिखाकर बदमाशों ने तिजोरी से गहनों से भरा झोला निकाला और आलमारी से भी जेबें भर लीं।
भागने के दौरान दुकानदार ने एक बदमाश का गमछा पकड़ लिया, जिससे घबरा कर लुटेरे झोला छोड़कर भाग निकले। इसके बावजूद वे करीब 500 ग्राम चांदी के गहने लूटकर ले गए।
घटना के बाद जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी और बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू की। मदारपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध बाइक सवार बिना हेलमेट नजर आए। पुलिस को देखकर वे बघोल की ओर भागने लगे। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरा फरार हो गया।
गिरफ्तार दोनों बदमाशों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां से शिवम फरार हो गया। पुलिस अब फिर से उसकी तलाश में जुट गई है।

