काशी के तीन शिक्षकों को मिला एडुलीडर्स अवॉर्ड

वाराणसी,जनमुख न्यूज। जिले के तीन बेसिक शिक्षकों को ग्रेटर नोएडा के एक होटल में एडुलीडर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शैक्षिक नवाचारों को विद्यालय स्तर पर स्थापित करने वाले जनपदों के १३ डायट प्रवक्ताओं और ३०० शिक्षकों को ‘हेमा वैल्यूज सेमिनार और आरआर एडुलीडर्स यूपी सम्मान २०२४’ से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अभिनेता मनोज जोशी, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, राज्यमंत्री पीडब्ल्यूडी उत्तर प्रदेश कुंवर बृजेश सिंह और हेमा फाउंडेशन (मुंबई) के ट्रस्टी महेंद्र काबरा ने शिक्षकों को सम्मानित किया। एडुलीडर के संस्थापक डॉ. सर्वेश मिश्रा ने बताया कि समूह का उद्देश्य प्रदेश से नवाचारी शिक्षकों को ऐसा मंच प्रदान करना है, जिससे हम सब एक दूसरे के अच्छे और नवाचारी कार्यों को साझा कर सकें।

