अशुद्ध हुई शहर की हवा शुद्ध करने को एंटी स्मोक गन से चौराहों पर हो रहा छिड़काव

अलीगढ़, जनमुख न्यूज। जहरीली हुई अलीगढ़ शहर की हवा को शुद्ध करने के लिए शहर के प्रत्येक चौराहों पर एंटी स्मोक गन से रोजाना पानी का छिड़काव कराया जाएगा। धूल साफ कराकर पेड़-पौधों को धुलवाया जाएगा।१३ नवंबर की सुबह नगर निगम ने महानगर के चौराहों पर एक्यूआई को कम करने के लिए युद्ध स्तर पर एंटी स्मोक मशीन से वॉटर स्प्रिंकलर कराया। शहर के कंपनी बाग, दुबे का पड़ाव, एटा चुंगी, आगरा रोड बारहद्वारी, मसूदाबाद, कलेक्ट्रेट चौराहा व रसलगंज चौराहों पर एंटी स्मोक गन से पेड़ पौधों की धुलाई कराई गई।शहरवासियों को वायु प्रदूषण रोकने के लिए नगर निगम का सहयोग करना चाहिए। प्रदूषण के जनक हम स्वयं हैं। इसे रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में सोचने की आवश्यकता है

