फेस्टिव सी़जन से पहले और भी महंगा हुआ टमाटर

बिजनेस ,जनमुख न्यूज । देश भर में इन दिनों त्योहारों का मौसम चल रहा है। नवरात्र के बाद भी लगातार अलग अलग त्योहार देश में मनाए जाएंगे। वहीं इन दिनो त्योहारों के बीच ही टमाटर की कीमतें भी आसमान छू रही है। अब हालात ये हैं कि टमाटर की कीमत इतनी अधिक हो चुकी है कि लोग टमाटर खरीदने से पहले सोच रहे है।आमतौर पर सभी सब्जियों में इस्तेमाल होने वाला टमाटर अब काफी महंगा हो चुका है। यहां तक कि सेहतमंद माना जाने वाले सेब से भी अधिक महंगा टमाटर हो गया है। टमाटर की कीमत लेने से पहले आम व्यक्ति काफी सोच विचार कर रहा है। इन दिनों बाजार में टमाटर की कीमत आसमान छूने लगी है। बाजार में इन दिनों सेब ५० से ८० रुपये किलो से बढ़कर लगभर १०० रुपये से १२० रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बाजार में इन दिनों आलू ३० से ४० रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च १६० रुपये प्रति किलो और फूल गोभी भी १२० रुपये प्रति किलो बिक रही है।इन दिनों बाजार में सबसे महंगा टमाटर बिक रहा है। थोक मंडियों में टमाटर की कीमत १०० रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं सेब की बात करें तो सेब ५० से ७० रुपये प्रति किलो बाजार में बिक रहा है। दिल्ली की गाजीपुर, ओखला, आजादपुर मंडी में टमाटर की कीमत लगातार ऊंचाई छू रही है। टमाटर की सप्लाई कम होने के कारण इसके दाम लगातार बढ़े हुए है। मंडी में विक्रेताओं ने मीडिया को बताया कि इस समय टमाटर की सप्लाई पीछे से ही काफी कम हो रही है। त्योहार के सीजन में टमाटर की मांग काफी अधिक हो गई है। इस कारण टमाटर की कीमत बढ़ गई है। वहीं टमाटर की खेप के लिए लगभग १५ से २० दिनों का इंतजार भी करना पड़ रहा है।

